GK Quiz: वो कौन-सा देश है, जहां सैनिक कागज के कवच पहनते थे?

GK Questions and Answers PDF: जनरल नॉलेज एक विशाल और विविध विषय है, जो किसी एक खास क्षेत्र तक सीमित नहीं है. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाएं, और कई अन्य विषय शामिल होते हैं. मजबूत जनरल नॉलेज न केवल आत्मविश्वास को बढ़ाता है बल्कि आपको कई प्रत्योगी परीक्षाओं में मदद करता है. यहां भी जनरल नॉलेज के कुछ सवाल दिए गए हैं, जो आपकी काफी मदद करेंगे.

प्रिंस कुमार Aug 10, 2024, 20:54 PM IST
1/5

कागज के कवच का उपयोग

सवाल: किस देश में कागज से बने कवच का उपयोग किया जाता था?  जवाब: कागज के कवच का सबसे पुराना उल्लेख चीन के तांग राजवंश (618 से 907 ईसा पूर्व) के दौरान मिलता है. शांग सुइडिंग को कागज के कवच का आविष्कारक माना जाता है. शुरू में यह कवच केवल नागरिकों द्वारा संकट के समय उपयोग किया जाता था, लेकिन बाद में सैनिकों द्वारा भी इसका उपयोग किया गया. कहा जाता है कि ये कवच स्टील से भी मजबूत थे.

2/5

खाने का प्लेट

सवाल: ऐसी कौन सी वस्तु है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं, लेकिन खाते नहीं?  जवाब: हम यहां बात कर रहे हैं प्लेट की. इसे खाने के लिए खरीदा जाता है, लेकिन खाते नहीं हैं, क्योंकि इसे खाना परोसने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

3/5

नर्मदा नदी

सवाल: भारत की कौन सी नदी उल्टी दिशा में बहती है?  जवाब: नर्मदा नदी भारत की एकमात्र नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है. यह मध्य प्रदेश और गुजरात में स्थित है और इसे पवित्र नदी माना जाता है, जैसे गंगा और यमुना को माना जाता है.

 

4/5

भा रतीय रिजर्व बैंक (RBI)

सवाल:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?   जवाब: भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1935 में की गई थी.

 

5/5

सास बहू मंदिर

सवाल: भारत के किस शहर में सास बहू मंदिर स्थित है?  जवाब: सास बहू मंदिर राजस्थान के उदयपुर शहर में स्थित है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link