कोई और तो आपका Google Account नहीं चला रहा, ऐसे करें चेक

Google Account: गूगल का इस्तेमाल हर कोई करता है. गूगल अकाउंट मतलब है जी मेल अकाउंट. इसका इस्तेमाल लोग अपने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों कामों के लिए करते है. आइए जानते हैं आखिर कैसे चेक करें आपका गूगल अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है.

आकांक्षा सिंह Sat, 27 Jul 2024-6:06 pm,
1/5

Google Account

गूगल अकाउंट  का मतलब है जी मेल अकाउंट. इस आप कहीं भी लॉग इन कर सकते हैं. गूगल अकाउंट का इस्तेमाल लोग अक्सर करते हैं. गूगल में अक्सर लोग अपनी जरूरी फाइलें रखते हैं

2/5

Gmail Account

गूगल अकाउंट में ही लोग अपना PPT, CV, से लेकर कई डॉक्यूमेंट्स. लेकिन कई बार देखा गया है कि लोगों को गूगल अकाउंट को अपने फोन और कंप्यूटर के अलावा कई अलग डिवाइसेस में लॉग-इन करना पड़ता है. वहीं लोग काम हो जाने के बाद इसे लॉग आउट करना भूल ही जाते हैं.

3/5

Hacked

किसी भी डिवाइस में गूगल अकाउंट को लॉग इन करके छोड़ देना आपके लिए खतरा बन सकता है, क्योंकि इसे डेटा चोरी और अकाउंट हैक होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में आपको चींता करने की जरूरत नहीं है. आप इन 4 तरिकों से पता कर सकते हैं कि आपका जीमेल कहां-कहां लॉग इन है.

4/5

Unauthorized Access To Gmail

आपका गूगल अकाउंट कहां-कहां लॉग इन इसको चेक करने के लिए सबसे पहले जी मेल पर क्लिक करें. इसके बाद ऊपर की तरफ राइट में अपनी फोटो या जी मेल आइडी पर कल्कि करें. इसके बाद आपको मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करें.

 

5/5

Accessing Your Gmail Account

वहीं नए पेज पर रिडायरेक्ट होने के बाद लिस्ट में सेक्यूरिटी को सलेक्ट करें. इतना करने के बाद आपके सामने पूरी लिस्ट होगी. आपने कहां-कहां लॉग इन किया है ये आपके सामने होगा. अब आप इसे हर जगह से लॉग आउट भी कर सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link