Gurugram Visiting Places: गुरुग्राम में घूमने की ये 5 जगह हैं सबसे बेस्ट

Gurugram Visiting Places: दिल्ली एनसीआर का गुरुग्राम की नाइट लाइफ सिर्फ दिल्ली और हरियाणा में नहीं बल्कि पूरे देश में फेमस है. लोग यहां घूमने और वीकेंड मनाने के लिए दूर-दूर से आते हैं. आइए आपको गुरुग्राम में घूमने के लिए बेस्ट जगहों के बारे में बताते हैं.

रेनू अकर्णिया Aug 03, 2024, 23:28 PM IST
1/5

दमदमा झील (Damdama Lake)

दमदमा झील (Damdama Lake)- गुरुग्राम से कुछ ही दूरी पर यह झील है. यह झील लगभग 190 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियों का घर है. यह एक बेस्ट पिकनिक स्पॉट है, जहां आप शांति में समय बिता सकते हैं. 

 

2/5

किंगडम ऑफ ड्रीम्स (Kingdom of Dreams)

किंगडम ऑफ ड्रीम्स (Kingdom of Dreams)- गुरुग्राम में किंगडम ऑफ ड्रीम्स सबसे फेमस है. यह भारत का पहला लाइव एंटरटेनमेंट और थिएटर है. 

 

3/5

पटौदी पैलेस (Pataudi Palace)

पटौदी पैलेस (Pataudi Palace)- गुरुग्राम का पटौदी पैलेस कई फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है. इसे इब्राहिम कोठी भी कहा जाता है और इसका संबंध शाही परिवार से है. यह जगह कपल्स के लिए बेस्ट है. 

 

4/5

नेवेरेनफ गार्डन रेलवे (NeverEnuf Garden Railway)

नेवेरेनफ गार्डन रेलवे (NeverEnuf Garden Railway)- नेवरेनफ गार्डन रेलवे एक छोटा वंडरलैंड है, जहां बचपन को फिर से जीया जा सकता है. बच्चों के लिए यह जगह बेस्ट है. 

 

5/5

कैंप टिक्लिंग (Camp Tickling)

कैंप टिक्लिंग (Camp Tickling)- अगर आपको कैंपिंग का शौक है तो आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ यहां विजिट करें. गुरुग्राम में कैंप के लिए सबसे बेस्ट स्पॉट है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link