Gurugram Office Closed: गुरुग्राम में सभी ऑफिस हुए बंद, वर्क फॉर्म होम के आदेश जारी

Gurugram Office Closed: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सोमवार को दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तर के समय में बदलाव किए गए है. स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसी तरह ही गुरुग्राम में भी सभी ऑफिसों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

रेनू अकर्णिया Nov 19, 2024, 18:12 PM IST
1/5

Offices Closed in Gurugram

Offices Closed in Gurugram: गुरुग्राम में अब वर्क फॉर्म होम लागू कर दिया गया है. गुरुग्राम के डीसी ने आदेश जारी किए. डीसी अजय कुमार ने बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर जारी में कहा कि अब गुरुग्राम में सभी निजी संस्थान और कार्पोरेट कार्यालय बंद रहेंगे.   

 

2/5

Gurugram Office Work Frome Home

Gurugram Office Work Frome Home: डीसी अजय कुमार ने जारी किए आदेश में कहा कि अब गुरुग्राम में सभी निजी संस्थान और कार्पोरेट कार्यालय बंद रहेंगे और अगले आदेश वर्क फ्रॉम होम तक जारी रहेगा. 

 

3/5

NCR Work Frome Home

NCR Work Frome Home: एनसीआर राज्य सरकारें (जीएनसीटीडी) सार्वजनिक, नगरपालिका और निजी कार्यालयों को 50% क्षमता पर काम करने और बाकी को घर से काम करने की अनुमति देने पर निर्णय ले सकती हैं. 

 

4/5

Gurugram Schools Closed

Gurugram Schools Closed: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए गुरुग्राम में 19 नवंबर से जिलेभर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक स्कूल बंद हो गए हैं और ऑनलाइन क्लास के आदेश जारी किए हैं. 

 

5/5

Delhi Offices Closed

Delhi Offices Closed: बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सोमवार को दिल्ली सरकार और एमसीडी  के सभी दफ्तर के समय में बदलाव किए गए है. स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link