Hardik-Natasha Wedding Photos: व्हाइट वेडिंग के बाद हार्दिक संग नताशा ने लिए सात फेरे, सामने आई तस्वीरें
Hardik Pandya Wedding Photos: भारतीय क्रिकेट स्टार हार्दिक पाड्या ने Valentine`s Day पर शादी की थी. उन्होंने अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से राजस्थान के उदयपुर में व्हाइट वेडिंग की थी. जिसकी हार्दिक ने तस्वीरे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, लेकिन अब कपल ने हिंदू धर्म के अनुसार शादी की फोटो शेयर की है. जिसमें नताशा लाल साड़ी और हार्दिक शेरवानी में नजर आ रहे हैं. दोनों की ये तस्वीरें जमकर वायलर हो रही है.
1/5
हार्दिक और नताशा ने ईसाई धर्म से शादी के बाद हिंदू रीति रिवाजों के शादी की.
2/5
शादी की फोटो अपने सोशल मीडिया पर की शेयर जो खूब हो रही वायरल.
3/5
हार्दिक और नताशा हिंदू धर्म के अनुसार साड़ी और शेरवानी में बेहद ही प्यारे लग रहे हैं.
4/5
कपल ने शादी में सात फेरे लिए, एक दूसरे को वरमाला पहनाकर सारे रीति रिवाज किए.
5/5
नताशा ने शादी में घूंघट लेकर एंट्री की और घूंघट क हार्दिक उठाते हुए और मस्ती करते हुए नजर आए.