Haryana News: हरियाणा की होंगी परी, BJP विधायक की मंगेतर को कैडर बदलने के लिए मिली NOC
Haryana News: हरियाणा के आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई की मंगेतर परी बिश्नोई जल्द ही हरियाणा कैडर में शामिल हो सकती हैं. परी बिश्नोई 2020 बैच की सिक्किम कैडर की आईएएस अधिकारी है, हाल ही में उन्होंने केंद्र सरकार में कैडर बदलने का आग्रह किया था. हरियाणा सरकार की तरफ से परी बिश्नोई के आवेदन को NOC भी दे दी गई है.
2020 बैच की IAS अधिकारी
राजस्थान के बीकानेर में जन्मीं परी विश्नोई ने अपने तीसरे प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की थी, उन्होंने जनरल कैटेगरी में 30वां स्थान हासिल किया था. वर्तमान में वो सिक्किम कैडर की आईएएस अधिकारी हैं.
कैडर बदलने के लिए आवेदन
हाल ही में परी विश्नोई ने अपने माता-पिता की सेवा के लिए केंद्र से हरियाणा कैडर बदलने का अनुरोध किया था.
हरियाणा सरकार की NOC
परी विश्नोई के कैडर बदलने के आवेदन पर केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार से NOC मांगी थी. NOC को CM की मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार को भेजा जाएगा, जिसके बाद परी सिक्किम कैडर से हरियाणा कैडर में आ जाएंगी.
भव्य विश्नोई से सगाई
परी विश्नोई ने हरियाणा के पूर्व CM चौधरी भजनलाल के पोते और आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई से 1 मई को सगाई की है.
जल्द करेंगे शादी
सगाई के बाद इस साल के अंत तक परी और भव्य शादी के बंधन में बंध सकते हैं.