Haryana Weather: हरियाणा में मौसम ने ली करवट, बारिश की संभावना, मौसम वैज्ञानिक का किसानों को निर्देश

Deepak Yadav Wed, 13 Nov 2024-3:03 pm,
1/5

कोहरे की वजह से हरियाणा में ठंड बढ़ गई है. ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. 

2/5

यह स्थिति उन लोगों के लिए विशेष रूप से कठिनाई पैदा कर रही है जो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसके चलते, नागरिकों को सलाह दी जा रही है कि वे बाहर जाते समय सावधानी बरतें.

 

3/5

कृषि पर प्रभाव

कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से बारिश की संभावना बढ़ गई है. यदि बारिश होती है, तो वायु प्रदूषण में कमी आएगी, लेकिन इससे किसानों को धान कटाई और गेहूं की बिजाई में परेशानी हो सकती है. उन्हें सलाह दी गई है कि वे 15 नवंबर से पहले अपनी फसलें काट लें.

4/5

बारिश की संभावना

 एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है. उत्तरी पंजाब में भी बूंदाबांदी की गतिविधियां देखी गई हैं.

5/5

उन्होंने बताया कि 15 नवंबर के बाद हरियाणा में बारिश के आसार बन रहे हैं, जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link