Haryana Weather: इस दिन से बारिश का अलर्ट जारी और सर्दी की वापसी, जानें हरियाणा में अगले 10 दिन का वेदर अपडेट
Haryana Weather Update: हरियाणा में तेज हवाओं का प्रकोप जारी है. वहीं इसको लेकर मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 8 फरवरी तक हरियाणा के मौसम में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस दौरान ठंड, धूप और बारिश का मिश्रण होने की संभावना है. आइए जानते हैं कि हरियाणा में आने वाले दिनों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
Haryana Weather
![Haryana Weather](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/28/3634075-snowfall4.png?im=FitAndFill=(1200,900))
Haryana Weather: इस सप्ताह के दौरान, हरियाणा में तेज हवाओं के कारण ठंड का प्रभाव बना रहेगा. रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलने को रही है.
Haryana Winter
![Haryana Winter](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/28/3634073-wintersindelhi4.png?im=FitAndFill=(1200,900))
Haryana Winter: हालांकि ठंड का मौसम जारी रहेगा, लेकिन दिन के समय धूप की भी वापसी होगी. धूप से तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है, जो कि सर्दी के मौसम में राहत प्रदान करेगी.
Rain Alert
![Rain Alert](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/28/3634072-weather.png?im=FitAndFill=(1200,900))
Rain Alert: इस दौरान प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. बारिश से न केवल मौसम में ठंडक बढ़ेगी, बल्कि यह फसलों के लिए भी लाभकारी साबित हो सकती है.
IMD Weather Prediction
IMD Weather Prediction: सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से चंडीगढ़, अमृतसर, सिरसा और गुरुग्राम जैसे इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. तेज हवाओं के साथ ठंड बढ़ने के आसार हैं.
Haryana Rainfall
Haryana Rainfall: IMD के अनुसार, 29 से 31 जनवरी तक हरियाणा के कई इलाकों में बादल छाएं रहेंगे, लेकिन 1 फरवरी को बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 3 से 5 फरवरी तक फिर काले घने बादल छाएंगे और कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.