NCR में 4 लेन का बनेगा यह रोड, इन गांव की होने वाली है चांदी-चांदी

हरियाणा सरकार ने एनसीआर के शहरों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा रोड को 71 किलोमीटर तक चार लेन बनाने की स्वीकृति दी गई है. यह निर्णय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में स्थायी वित्त समिति की बैठक में लिया गया.

Deepak Yadav Dec 05, 2024, 09:44 AM IST
1/5

परियोजना का उद्देश्य

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा सड़क पर माल और यात्री दोनों की आवाजाही की दक्षता को बढ़ाना है. इससे चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिसमें दिल्ली-मथुरा-आगरा (एनएच-19), दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (एनई-4), गुरुग्राम-नूंह-राजस्थान (एनएच-248ए) और दिल्ली-जयपुर (एनएच-48) शामिल हैं.

 

2/5

गांवों को लाभ

इस प्रस्तावित बदलाव से कई गांवों को भी लाभ होगा. इनमें बिलासपुर, पथरेरी, अडबर, बावला, भजलाका, बिवान, छारोड़ा, फतेहपुर, गोवारका, गुढ़ी, हुसैनपुर, जयसिंहपुर, झामुवास, कालिंजर, नूरपुर, पल्ला, रायपुरी, सतपुतियाका, सिलखो, सोंख, तेजपुर, उजिना, बहिन, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजाट, सौंदहद, उत्तावर, नूंह, होडल और तावडू शामिल हैं.

3/5

आवास योजना के निर्देश

मुख्यमंत्री ने हाउसिंग फॉर आल विभाग को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को 100 वर्ग गज के प्लॉट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इस योजना के तहत करीब 5 लाख से अधिक व्यक्तियों ने प्लॉट के लिए आवेदन किया है.

 

4/5

परियोजनाओं में तेजी

बैठक में मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग (बीएंडआर) के अधिकारियों को टेंडर आवंटन प्रक्रिया में बदलाव करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बोली प्रक्रिया में सुधार किया जाए ताकि ठेकेदारों द्वारा परियोजना को छोड़ने या अयोग्य घोषित किए जाने के कारण अनावश्यक देरी को रोका जा सके.

5/5

नई प्रणाली का सुझाव

मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि यदि एल-1 (सबसे कम बोली लगाने वाला) किसी कारण से परियोजना को बीच में छोड़ देता है, तो अनुबंध स्वतः एल-2 बोली लगाने वाले को दे दिया जाए. इससे काम की गति में सुधार होगा और सभी परियोजनाएं बिना देरी के पूरी होंगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link