पूर्व से पश्चिम उत्तर से दक्षिण तक कुछ इस तरह दिखा 2022 का आखिरी Sunset
New Year Eve: नए साल के स्वागत के साथ ही साल 2022 खत्म होने ही वाला है. इसी के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में साल 2022 के खूबसूरत सूर्यास्त का नजारा देखने को मिला. यहां देखिए अलग अलग राज्यों से सूर्यास्त की दिल को मोहने वाली तस्वीरें..
नया साल आने से पहले ही पहाड़ी इलाकों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है. जश्न मनाने के लिए लोग पहाड़ी इलाकों में पहुंच रहे हैं. साल 2022 के आखिरी सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिला. ये तस्वीर Assam के Guwahati की है. (PC-ANI)
राजधानी दिल्ली में भी नए साल के जश्न को लेकर खास तैयारियां चल रही है और इसी बीच साल 2022 के आखिरी सूर्यास्त की तस्वीर Delhi में स्थित AkshardhaM temple की है. (PC-ANI)
Manali में साल के इस आखिरी सूर्यास्त के नजारे ने दिल खुश कर दिया. यहां लोग लंबे ट्रैफिक से जूझते हुए पहुंचे हैं, लेकिन इस सूर्यास्त ने उनकी सारी थकान मिटा दी होगी. (PC- ANI)
Shimla के सूर्यास्त के ये रंग आसमान में बिखरने के बाद दिल को अगल सुकुन दे रहे हैं. (PC- ANI)
दक्षिण भारत से भी साल के आखिरी सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देखने को मिला. ये फोटो Tamil Nadu के Chennai में Marina Beach की है. (PC- ANI)