Elephant Interesting Facts: कितना होता है हाथी के दिमाग का वजन? जानकर रह जाएंगे हैरान

Elephant Interesting Facts: हाथी को दुनिया में सबसे विशाल जानवर माना जाता है. एशियाई हाथी जो अपने अफ्रीकी हाथियों से छोटे होते हैं, उनका वजन 5,000 से 11,000 पाउंड यानी 2,268 से 4,989 किलोग्राम के बीच हो सकता है. वहीं अफ्रीकी हाथियों का वजन 6,350 किलोग्राम से ज़्यादा तक हो सकता है. मगर क्या आप जानते हैं कि इसका वजन कितना हो सकता है.

Wed, 17 Jul 2024-5:21 pm,
1/5

Elephant Weight

Elephant Weight: हाथी को दुनिया में सबसे विशाल जानवर माना जाता है. एक हाथी का वजन इतना होता है कि कोई उसके आसपास भटकने से भी डरता है.

 

2/5

Asiatic Elephant Weight

Asiatic Elephant Weight: एशियाई हाथी जो अपने अफ्रीकी हाथियों से छोटे होते हैं, उनका वजन 5,000 से 11,000 पाउंड यानी 2,268 से 4,989 किलोग्राम के बीच हो सकता है. 

 

3/5

African Elephant Weight

African Elephant Weight: वहीं अफ्रीकी हाथियों का वजन 6,350 किलोग्राम से ज़्यादा तक हो सकता है., लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक हाथी के दिमाग का वजन कितना होता है. 

 

4/5

Elephant Brain Weight

Elephant Brain Weight: आपको बता दें कि हाथी के दिमाग का वजन औसतन 4.5 से 5.5 किलोग्राम के बीच में होता है.

 

5/5

Elephant Brain

Elephant Brain: हाथी का दिमाग इंसानों के दिमाग की तरह ही होता है. हाथी के दिमाग में इंसानों की तरह उनके पास एक इंसानों की तरह सेरेब्रल कॉर्टेक्स होता है, जो समस्याओं को हल करने में मदद करता है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link