Sports News: गुरुग्राम में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है ये क्रिकेटर, पत्नी दे रही है अपना लिवर

Cricket News: भारतीय मूल के आयरलैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर सिमी सिंह इस समय जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. इन दिनों गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं. जहां उनका लिवर ट्रांसप्लांट होना है.

Deepak Yadav Sep 06, 2024, 15:57 PM IST
1/5

सिमी सिंह का जन्म मोहाली में हुआ था. वह भारत के लिए अंडर-14 और अंडर 17 में खेल चुके हैं. लेकिन इसके बाद अंडर 19 में जगह बनाने में नाकामयाब रहे, जिसके बाद वह ऑयरलैंड शिफ्ट हो गए.

 

2/5

साल 2005 में सिमी सिंह आयरलैंड में होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने गए थे. लेकिन क्रिकेट ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. उन्होंने साल 2006 में मलहाइड क्रिकेट क्लब को ज्वाइन कर लिया.

 

3/5

सिमी सिंह ने आयरलैंड की तरफ से 35 वनडे और 53 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. उन्होंने वनडे में 39 और टेस्ट में 44 टी20 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने दोनों फॉर्मेंट में बल्लेबाजी करते हुए 593 और 296 रन बनाए हैं.

 

4/5

सिमी सिंह पांच से छह महीने पहले डबलिन में थे. इस दौरान उन्हें कई बार बुखार आया, लेकिन टेस्ट कराने पर कुछ भी पता नहीं चला. वहां के डॉक्टर उनकी बीमारी नहीं पकड़ पाए. इस बीच उनकी हालात बिगड़ती चली गई. इसके बाद उन्होंने भारत में इलाज कराने का मन बना लिया. जून के आखिर में सिमी मोहाली पहुंचे. इसके बाद उनका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में भी चला.

 

5/5

सिमी की लगातार तबीयत बिगड़ने के बाद पता चला कि उन्हें एक्यूट लिवर फेलियर है. अब उनका लिवर ट्रांसप्लांट किया जाना है. क्रिकेटर की पत्नी अगमदीप कौर जो डबलिन में काम करती हैं. वह अपने लिवर का कुछ हिस्सा देने के लिए तैयार हो गई हैं. सिमी का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है, जिसका मतबल वह यूनिवर्सल एक्सेप्टर हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link