Kajari Teej 2024: कजरी तीज पर भूलकर भी न करें ये काम, इस परेशानी का करना पड़ सकता है सामना
Kajri Teej 2024: कल यानी 22 अगस्त को कजरी तीज का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के व्रत रखती हैं. इसलिए इस दिन महिलाओं को खास सावधानी बरतनी चाहिए. आइए इसके बारे में आपको बातते हैं.
Kajri Teej 2024 Niyam
Kajri Teej 2024 Niyam: कजरी तीज के दिन महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सुहागिन महिलाओं को नीले, काले और खासकर सफेद रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा आप के ऊपर हावी हो सकती है.
Kajri Teej Vrat Niyam
Kajri Teej Vrat Niyam: कजरी तीज की पूजा का फल पाने के लिए पति-पत्नी को विवाद से दूर रहना चाहिए और लड़ाई नहीं करनी चाहिए.
Kajri Teej Totke
Kajri Teej Totke: कजरी तीज के दिन अन्न, नमक, लहसुन और प्याज नहीं खाना चाहिए. ऐसा न करने से आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Kajri Teej Puja Niyam
Kajri Teej Puja Niyam: इसदिन घर कोई आए तो उसे खाली हाथ न जाने दें. दान जरूर करें और भोजन जरूर कराएं.
Kajri Teej Shivji Puja
Kajri Teej Shivji Puja: इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इसलिए बुराई से दूर रहें. ऐसा न करने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.