Kargil Vijay Diwas 2024: कारगिल के वीरों को PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, देखिए Photos
Kargil Vijay Diwas 2024: आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं जयंती है. आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को देश के वीर जवानों ने टाइगर हिल पर तिरंगा फहराकर कारगिल वॉर में पाकिस्तान को हराया था. कारगिल दिवस के अवसर पर आज PM मोदी ने लद्दाख के कारगिल पहुंचकर जवानों को श्रद्धांजलि दी.
कारगिल विजय दिवस
कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के मौके पर द्रास में 24 से 26 जुलाई तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लद्दाख के कारगिल पहुंचकर जवानों को
कारगिल युद्ध
84 दिनों तक चले कारगिल के युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए थे, वहीं 1,363 जवान घायल हुए. इस युद्ध में पाकिस्तान के भी 400 से अधिक सैनिक मारे गए.
वॉर मेमोरियल
PM मोदी ने वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही वो शहीदों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे.
शिंकुन ला टनल
PM मोदी आज शिंकुन ला टनल प्रोजेक्ट की भी शुरुआत करेंगे, बनने के बाद यह टनल लेह को सभी मौसम में कनेक्टिविटी देगी.
सबसे ऊंची सुरंग
शिंकुन ला टनल प्रोजेक्ट में 4.1 किमी लंबी ट्विन-ट्यूब टनल शामिल है. काम पूरा होने के बाद यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग बन जाएगी.