Kaudi Benefits: मां लक्ष्मी का प्रतीक होती है कौड़ी, इस तरह इस्तेमाल करने पर हो जाएंगे मालामाल
Kaudi Ke Upay: कौड़ी की एक पहचान होती है. कौड़ियों को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. यह सफेद, भूरी, पीला और साथ ही चितकबरी होती हैं. कौड़ियां समुद्र से प्राप्त होती है. आइए आपको बतातें है कि कौड़ियों के इस्तेमाल से कैसे धन लाभ हो सकता है.
Goddess Lakshmi of wealth
Goddess Lakshmi of wealth: धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 11 कौड़ियों की पूजा कर उन्हें पीले रंग के कपड़े में बांध लें. फिर इसे अपनी तिजोरी में रख लें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपकी तिजोरी में हमेशा धन भरा रहेगा.
Happiness and Prosperity Mantra
Happiness and Prosperity Mantra: घर में सुख-समृद्धि के लिए लाल कपड़े में 11 कौड़ियों को बांध कर घर के गेट पर लटका दें. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आएगी.
Money Success Mantra
Money Success Mantra: पीले रंग की कौड़ियों को हरे कपड़े में बांधकर घर की उत्तर दिशा में छिपा दें. इससे कुबेप महाराज प्रसन्न होंगे और धन लाभ होगा.
Protection From Evil Eye
Protection From Evil Eye: अगर आपको बहुत जल्दी नजर लग जाती है तो पीले रंग की कौड़ी को अपने गले में पहन लें, यह नजरिए की तरह काम करेगी.
Kaudi For Money
Kaudi For Money: अगर आपके पर्स में पैसे नहीं टिकते तो आप अपने पर्स में कौड़ी रखें, इससे धन आपकी ओर आकर्षित होता है.