जानें क्या है DINKs Couple ट्रेंड, युवाओं के बीच हो रहा पॉपुलर
DINKs Couple: बच्चे दो ही अच्छे, हम दो हमारे दो के बाद एक बच्चे का चलन तेजी से बढ़ा है.ऐसा देखा जाता है कि कपल बच्चे को अच्छा फ्यूचर देने की चाहत में एक ही बच्चा प्लान करते हैं. वहीं अब कपल के बीच एक नया शब्द काफी ट्रेंड में है, जिसमें कपल केवल फ्यूचर और पैसे कमाने पर फोकस करते हैं, उनकी लाइफ में बच्चे की कोई जगह नहीं होती है.
DINKs कपल्स
DINKs कपल्स का मतलब होता है ड्यूअल इनकम नो किड्स (Dual Income No Kids). यानी की दोगुनी इनकम और कोई बच्चे नहीं.
1980 से प्रयोग में
DINKs कपल्स शब्द का प्रयोग 1980 के दशक से किया जा रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय में ये कपल्स के बीच काफी पॉपुलर हुआ है.
रिसर्च
रिसर्च गेट की एक स्टडी के अनुसार, भारत में DINKs कपल्स की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हुआ है. साल 2021 की रिसर्च के अनुसार, लगभग 65% नवविवाहित कपल बच्चे नहीं चाहते.
गिटनक्स मार्केट डेटा रिपोर्ट 2024
गिटनक्स मार्केट डेटा रिपोर्ट 2024 के अनुसार, भारत में हर साल DINKs कपल्स की संख्या में 30 फीसदी की दर से आगे बढ़ रही है.
करियर में ज्यादा अवसर
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बच्चे होने के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. ऐसे में बच्चों के बिना करियर में आगे बढ़ने के लिए ज्यादा अवसर और फ्रीडम मिलती है. यही वजह है कि पिछले कुछ समय में DINKs कपल्स शब्द काफी पॉपुलर हुआ है.