Maha kumbh 2025: प्रयागराज कुंभ मेले के लिए यहां से खास बस सर्विस शुरू, किराये में 50% की छूट

Maha kumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा सभी जिलों से विशेष बसें चलाई गई है. जिसके चलते फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो से भी दो बसें कुंभ मेला के लिए रोजाना भेजी जा रही हैं.

1/5

Faridabad to Prayagraj Bus Ticket Price

Faridabad to Prayagraj Bus Ticket Price: फरीदाबाद से 944 रुपये एक तरफा किराया रखा गया है. वहीं खास बात यह है कि सीनियर सिटीजन के लिए 50% की छूट दी गई है. जिसे लेकर लोगों ने सरकार की इस सुविधा की सराहना की है. 

 

2/5

Haryana to Prayagraj

Haryana to Prayagraj: हरियाणा रोडवेज के फरीदाबाद जिला महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि महाकुंभ मेले को लेकर पिछले शुक्रवार से दो बसे प्रयागराज भेजी जा रही हैं और रोडवेज द्वारा 944 रुपए किराया रखा गया है.

 

3/5

Prayagraj Bus

Prayagraj Bus: उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए सरकार ने 50% छूट की घोषणा की है. ऐसे में उन्हें किराये के लिए 472 रुपये ही देने पड़ेंगे.

 

4/5

Prayagraj to Haryana Bus Timing

Prayagraj to Haryana Bus Timing: उन्होंने बताया कि यह दोनों बसें सुबह 8:30 और 9:00 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होती है और रात 8:30 बजे प्रयागराज पहुंचती हैं और फिर अगले दिन शाम 6:00 बजे यह बसें वापस श्रद्धालुओं को लेकर फरीदाबाद के लिए चलती है. 

 

5/5

Faridabad

Faridabad: फरीदाबाद जिला महाप्रबंधक ने बताया कि आने वाले समय में अगर और भी डिमांड बढ़ेगी तो उसी के अनुसार बसों  की संख्या बढ़ा दी जाएगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link