महाभारत की `कुंती` का यह ग्लैमरस लुक नहीं आया पसंद तो फैंस ने किया अनफॉलो

नई दिल्ली: स्टार प्लस पर 2013 में रिलीज हुआ शो महाभारत में शफक नाज कुंती माता के रोल निभाया था, जिस वक्त उन्होंने ये रोल निभाया था वो 21 साल की थी. इस रोल में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था. एक्ट्रेस ने बेहतरीन एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था, लेकिन इन दिनों इनके फैंस शफक से काफी नजर आ रहे है और उन्होंने कुंती यानी की शफक को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है.

निकिता चौहान Wed, 05 Oct 2022-5:32 pm,
1/12

2013 में टीवी शो महाभारत का हर किरदार लोगों के दिलों पर एक अलग की छाप छोड़ता है. लेकिन अब उसी महाभारत के एक किरदार के एक फोटो को लेकर बवाल मच गया है.

2/12

इस शो में कुंती का किरदार एक्ट्रेस शफक नाज (Shafaq Naaz) ने निभाया था. शफक ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया था.

3/12

हालांकि, रील लाइफ से अलग शफक नाज रीयल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं और सोशल मीडिया पर अपनी अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है.

4/12

ऐसे में हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर बेहद ही फोटो शेयर की, जिसपर उनके फैंस के तरह-तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया.

5/12

फैंस के दिलों दिमाग में कुंती के रोल बसीं शफक को ग्लैमरस अंदाज में देखना पसंद नहीं है.

6/12

इसलिए शफक के फैंस ने उन्हें अनफॉलो कर दिया. क्योंकि लोगों को उनका ग्लैमरस लुक पसंद नहीं आ रहा है.

7/12

हालांकि शफक को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि वह हर तरह के किरदार करती हैं.

8/12

बता दें कि शफक इन दिनों शो 'गुम है किसी के प्यार' में श्रुति के रोल निभा रही है.

9/12

शफक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे कुंती माता की भूमिका निभाने का कोई अफसोस नहीं है और अगर मुझे ऐसी भूमिका की पेशकश की जाती है तो मैं इसे फिर से करूंगी.

10/12

उन्होंने कहा कि मैंने उस किरदार को जिया और पसंद किया. मेरी शिकायत सिर्फ यह है कि लोगों को पता होना चाहिए कि यह एक ऐसा किरदार था, जिसे मैंने निभाया था.

11/12

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें बतौर एक्टर मेरी रियल लाइफ को नहीं भूलना चाहिए या प्रोफेशनली जो कुछ भी किया है, उसे हावी नहीं होने देना चाहिए.

12/12

सोशल मीडिया पर शफक को वेस्टर्न कपड़ों में फोटो देख कर फैंस ने कहा कुंती माता, आपने क्या पहना है? ये कपड़े आप पर नहीं जंचते.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link