Manali Tour: गर्मी में लें शिमला-मनाली की वादियों की सैर का मजा, जानें IRCTC टूर पैकेज की डिटेल और किराया
Manali Tour Package: अगर आप कही घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC एक सप्ताह के लिए बहुत ही बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको चंडीगढ़, कूल्लू, मनाली, कुफरी समते शिमला जैसी जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए आपको इस पैकेज के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
Manali Tour Package
![Manali Tour Package](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/07/28/3090522-manalitour1.png?im=FitAndFill=(1200,900))
Manali Tour Package: IRCTC एक सप्ताह के लिए बहुत ही बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको चंडीगढ़, कूल्लू, मनाली, कुफरी समते शिमला जैसी जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
Manali Tour
![Manali Tour](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/07/28/3090520-manalitour2.png?im=FitAndFill=(1200,900))
Manali Tour: आईआरसीटीसी के इस मनाली-शिमला टूर पैकेज में आपको लंच, ब्रेकफास्ट और डीनर के साथ होटल की सुविधा दी जाएगी.
Manali Trip Cost
![Manali Trip Cost](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/07/28/3090519-manalitour3.png?im=FitAndFill=(1200,900))
Manali Trip Cost: इस टूर पैकेज के लिए 29300 रुपये का भुगतान करना होगा. यह पैकेज 7 रात और 8 दिन का होगा.
Manali Train
Manali Train: मनाली टूर पैकेज के लिए IRCTC की तरफ से आपके लिए ट्रेन की बुकिंग करवाई जाएगी. साथ ही होटल से घूमने के लिए भी बस का भी इंतजाम किया जाएगा.
Himachal Pradesh Tourist Destinations
Himachal Pradesh Tourist Destinations: इस पैकेज में आपको पैकेज में आपको मनाली, सोलंग वैली (स्नो प्वाइंट), कुल्लू, शिमला, कुफरी और चंडीगढ़ समेत कई बेहतरीन जगहों की यात्रा का मौका मिलेगा.
IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package: IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं.