15 October History: मुगल रानी रजिया सुल्तान, अब्दुल कलाम और साईं बाबा.... जानें 15 अक्टूबर को क्या हुआ था

15 October History: तिहास में 15 अक्टूबर की तारीख भारत के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम को फौलादी और अभेद्य बनाने वाले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है. देश-दुनिया के इतिहास में 15 अक्टूबर में दर्ज प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा आपको बताते हैं.

रेनू अकर्णिया Mon, 14 Oct 2024-11:25 pm,
1/9

Razia Sultan Death

Razia Sultan Death: दिल्ली सल्तनत पर 1236 ई से 1240 ई तक शासन करने वाली रज़िया सुल्तान का निधन हुआ था. 

 

2/9

Shirdi Sai Baba

Shirdi Sai Baba: 1918 में शिरडी के साईं बाबा ने शरीर त्यागा था. 

 

3/9

APJ Abdul Kalam Birth Anniversary

APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: 15 अक्टूबर 1931 को जन्मे कलाम देश के युवाओं को देश की सच्ची पूंजी मानते थे और बच्चों को हमेशा बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते थे.

 

4/9

TATA Airlines

TATA Airlines: टाटा समूह ने पहली एयरलाइन की शुरुआत की. इसका नाम ‘टाटा संस लिमिटेड’ रखा गया. 

 

5/9

American Telvision

American Telvision: 1951 में अमेरिकी टेलीविजन के हास्य धारावाहिक आई लव लूसी का प्रसारण शुरू. इसमें लूसी बॉल और उनके पति डेसी एरनाज ने प्रमुख भूमिकाएं निभाईं. यह धारावाहिक दुनियाभर में खूब देखा और सराहा गया.

 

6/9

Ujwala Patil

Ujwala Patil: 1988 में उज्ज्वला पाटिल एक नौका में दुनिया की यात्रा करने वाली पहली एशियाई महिला बनीं.

 

7/9

Nelson Mandela

Nelson Mandela: 1993 में दक्षिण अफ्रीका के नेता नेल्सन मंडेला और एफ डब्ल्यू क्लार्क को रंगभेद को शांतिपूर्ण ढंग से खत्म करने और नये लोकतांत्रिक दक्षिण अफ्रीका की नींव रखने पर शांति के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया.  

 

8/9

Indias Fist Oscar Award

India's Fist Oscar Award: 2020 में भारत की प्रथम ऑस्कर विजेता कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का निधन हुआ. 

 

9/9

Manohar Singh Death

Manohar Singh Death: 2023 में पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त मनोहर सिंह गिल का 86 वर्ष की उम्र में दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हुआ था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link