Navratri 2022: छोटे पर्दे की ये 6 अभिनेत्रियों निभा चुकी हैं माता का किरदार, आपकी है कौन सी फेवरेट

निकिता चौहान Sep 28, 2022, 22:46 PM IST
1/6

सोनारिका भदौरियाः  एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) ने ‘देवो के देव’ में माता पार्वती का किरदार निभाया था.

2/6

मौनी रॉय: मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में माता सती का किरदार निभाया था.

3/6

आकांक्षा पुरीः आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) ने सीरियल ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में माता पार्वती का रोल निभाया था. सीरियल में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.

4/6

रति पांडे: छोटे पर्दे की एक्ट्रेस रति पांडे  (Rati Pandey) ने भी सीरियल ‘देवी आदि पराशक्ति’ में मां दुर्गा का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं.  

5/6

इंद्राणी हल्दर: एक्ट्रेस इंद्राणी हल्दर (Indrani Haldar) ने दूरदर्शन और जी ज़ी टीवी बांगला में मां दुर्गा का किरदार निभाया था. इस सीरियल में उन्होंने माता के 9 अलग-अलग स्वरूपों को निभाया था.

6/6

पूजा शर्मा: एक्ट्रेस पूजा शर्मा (Pooja Sharma) टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. सीरियल ‘महाकाली’ में मां दुर्गा के 9 किरदारों को निभानी वाली पूजा शर्मा की एक्टिंग को भी लोगों ने काफी पसंद किया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link