What Is Online Bullying: ऑनलाइन बुलीइंग के शिकार बच्चों को कैसे बचाएं

Online Bullying: आजकल लोगों के लिए ऑनलइन बुलीइंग आम बात सी हो गई है. ऑनलाइन बुलीइंग में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया, चैट रूम्स, ईमेल, फेसबुक, व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके दूसरों को तंग करते हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या होती है ऑनलाइन बुलीइंग.

1/6

What Is Online Bullying: वर्तमान समय में जहां इंटरनेट हमाके जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है, तो वहीं ऑनलाइन बुलीइंग यानी की इंटरनेट के जरीए दूसरों को परेशान करने का चलन भी बढ़ते जा रहा है.  

2/6

How To Use: ऑनलाइन बुलीइंग में अक्सर लोग सोशल मीडिया, चैट रूम्स, ईमेल, फेसबुक, व्हाट्सएप  का इस्तेमाल करके दूसरों को परेशान करते हैं. ये ज्यादातर बच्चों और युवाओं के लिए चिंता का कारण बना हुआ है.   इससे कैसे बच्चों को बचाएं. 

3/6

Parents: ऑनलाइन बुलीइंग के कारण बच्चे अक्सर अकेलेपन, तनाव और चींता जैसी समस्या का शिकार होने लगते हैं. वहीं ये जरूरी है कि माता-पिता बच्चों की इस समस्या के लिए हमेशा सजग रहें. 

 

4/6

Childern: वहीं अभीभावक को भी बच्चों को ऑनलाइन बुनीइंग के बारे में बताना चाहिए. बच्चों को इस बाक का खास ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी उनको ऑनलाइन डराता या धमकाता है तो वह तुरंत अपने पैरेंट्, को बताएं. 

5/6

Digital harassment: पैरेंट्स को हमेशा बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों का ध्यान रखना चाहिए. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से लेकर मोबाइल फोन तक पर अपनी नजर बनाए रखना चाहिए.

6/6

Online Threats: अगर बच्चे ऑनलाइन बुनीइंग का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत स्कूल प्रशासन और साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link