Pitru Paksha 2024: 17 या 18 सितंबर कब से शुरू हो रहे पितृ पक्ष, जानें पहले से आखिरी श्राद्ध की पूरी लिस्ट

Pitru Paksha Date 2024: पितृ पक्ष भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से शुरू होते हैं, जो कि पूर्वजों और पितरों को समर्पित होते हैं. इन दिनों पितरों की आत्मा की मोक्ष प्राप्ति के लिए पूजा की जाती है. आइए श्राद्ध की पूरी लिस्ट जानें.

रेनू अकर्णिया Sep 15, 2024, 20:21 PM IST
1/5

Pitru Paksha 2024

Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में पितृ पूर्वजों और पितरों को समर्पित होते हैं. इन दिनों पितरों की आत्मा की मोक्ष प्राप्ति के लिए पूजा की जाती है. 

2/5

Pitru Paksha Importance

Pitru Paksha: दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पितृ पक्ष में तर्पण (Tarpan), पिंडदान (Pind daan) किया जाता है. 

3/5

Shradh Amavasya 2024

Shradh Amavasya 2024: बता दें कि श्राद्ध पितरों की मृत्यु तिथि पर करना चाहिए. अगर आपको रिश्तेदारों की मृत्यु तिथि नहीं पता तो सर्वपितृ अमावस्या (Sarva Pitru Amavasya) पर श्राद्ध किया जा सकता है.

4/5

First and Last Shradh Date 2024

First and Last Shradh Date 2024: पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद की पूर्णिमा तिथि यानी 17 सितंबर 2024 से हो रही है और 2 अक्टूबर 2024 को पितृ पक्ष का समापन हो रहा है.   

5/5

Shradh 2024 List

Shradh 2024 List: श्राद्ध  की पूरी लिस्ट- 17 सितंबर को  पूर्णिमा श्राद्ध, 18 सितंबर को पहला श्राद्ध, 19 सितंबर को द्वितीया श्राद्ध, 20  सितंबर को तृतीया श्राद्ध,  21 सितंबर को चतुर्थी श्राद्ध, 22 सितंबर को पंचमी श्राद्ध, 23 सितंबर को षष्ठी और सप्तमी श्राद्ध, 24 सितंबर को अष्टमी श्राद्ध, 25 सितंबर को नवमी श्राद्ध, 26 सितंबर को दशमी श्राद्ध,  27 सितंबर को एकादशी का श्राद्ध,  29 सितंबर को द्वादशी श्राद्ध और मघा श्राद्ध, 30 सितंबर को त्रयोदशी श्राद्ध, 1 अक्टूबर को चतुर्दशी श्राद्ध और सर्वपितृ अमावस्या. इस दिन आखिरी श्राद्ध है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link