PM Modi New Look: कर्नाटक में सफारी दौरे पर PM Modi, चर्चा में नया लुक, देखिए Photos
PM Modi Pictures in New Look: प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर PM नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा करने पहुंचे हैं. इस दौरान PM बेहद अलग लुक में नजर आए. देखिए PM मोदी की ये खास तस्वीरें...
1/6
PM मोदी ब्लैक हैट, खाकी पैंट, प्रिंटेड टीशर्ट, जैकेट और काले रंग के जूते पहनकर सफारी वाले लुक में नजर आए.
2/6
बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरे के दौरान PM मोदी ने कई तस्वीरें भी क्लिक कीं.
3/6
टाइगर रिजर्व के दौरे के दौरान PM मोदी बाघ जनगणना रिपोर्ट और बाघ संरक्षण के लिए सरकार का विजन भी जारी करेंगे.
4/6
मुदमलाई टाइगर रिजर्व के दौरान PM मोदी ने थेप्पाकडू हाथी कैंप का दौरा भी किया, जिसमें 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' वाला रघु रहता है.
5/6
'द एलिफेंट व्हिसपरर्स' पहली डॉक्यूमेंट्री है, जिसे ऑस्कर से सम्मानित किया गया है.
6/6
PM मोदी थेप्पाकडू हाथी कैंप के दौरे के दौरान हाथी को अपने हाथों से गन्ना भी खिलाते नजर आए.