PM Modi Ram Temple: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने मनाई दिवाली, देखें फोटोज
PM Modi Diwali after Pran Pratishtha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का नेतृत्व करने के कुछ घंटों बाद सोमवार शाम को दिल्ली में अपने आवास पर दीये जलाए दिवाली मनाई और इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का नेतृत्व करने के कुछ घंटों बाद सोमवार शाम को दिल्ली में अपने आवास पर दीये जलाए दिवाली मनाई.
इस तस्वीर में पीएम मोदी अपने कंधों पर पीले रंग की शॉल लपेटे हुए हैं. रामलला की तस्वीर की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पीएम ने लिखा कि राम ज्योति. दीये जलाने का उद्देश्य यह दर्शाता है कि जैसे दिवाली पर 14 साल के वनवास के बाद उनकी वापसी का दीये जलाए जाते हैं. वैसे ही रामलला के राम मंदिर में विराजनमान होने पर जलाए गए.
इससे पहले आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम ने 11 दिन के बाद आज अपना उपवास तोड़ा. साथ ही सभी भारतीयों से दिवाली मनाने का आह्वान किया.
आज रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने पर पीएम ने कहा था कि इस शुभ अवसर पर मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि राम ज्योति जलाएं और अपने घरों में भी उनका स्वागत करें.