Pomeranian: अगर आपके घर में है बच्चे और बना रहे हैं डॉगी पालने का प्लान तो ये ब्रीड है सबसे सुरक्षित

Pomeranian Breed: पिछले कुछ दिनों में कुत्तों के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. पालतू जानवरों में ये सबसे ज्यादा वफादार माने जाते हैं, ऐसे में अब लोग कुत्ता पालने से भी कतराने लगे हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ब्रीड के बारे में बताने वाले हैं जो बिल्कुल खतरनाक नहीं होती. आप आसानी से इसे पाल सकते हैं. पोमेरेनियन डॉग छोटे और प्यारे होते हैं. इनका कद सिर्फ 6-9 इंच तक ही बढ़ता है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 10 Sep 2022-3:20 pm,
1/5

पहली बार कुत्ता पालने वालों के लिए बेस्ट

पहली बार कुत्ता पालने वालों के मन में डर रहता है कि कुत्ते किसी को काट न लें, लेकिन पोमेरेनियन डॉग के साथ ऐसा कुछ नहीं है. ये महज कुछ ही दिनों में आपके बेदह अच्छे दोस्त बन जाते हैं. 

 

2/5

खिलौनों के शौकीन

पोमेरेनियन डॉग्स में काफी एनर्जी होती है लेकिन पूरे दिन के लिए नहीं. ये थोड़े वक्त के लिए अचानक से सक्रिय हो जाते है. इन्हें इधर-उधर भागना और खेलना पसंद होता है. अगर आप व्यस्त हैं तो ये खिलौनों से खेलकर भी अपना वक्त बिता लेते हैं. 

3/5

घुमाना है बेहद आसान

इन कुत्तों का आकार छोटा होने की वजह से इन्हें आसानी से घुमाने के लिए लेकर जा सकते हैं. ये किसी भी टोकरी में आ जाते हैं. 

4/5

बच्चों के साथ खेलते हैं

यह सबसे ज्यादा शरारती ब्रीड में से एक होते हैं. इनको छोटे बच्चों के साथ खेलना बेहद पसंद है

5/5

खुशियों का पिटारा

पोमेरेनिएंस सबसे खुश और मस्ती में रहने वाले नस्लों में से एक है. इनके घर में होने से दिनभर उछल-कूद होती रहती है. इससे घर में सबका मन भी लगा रहता है. 

 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link