Gurugram Namo Bharat: दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में दौड़ेगी नमो भारत, जानें कहां-कहां बनेंगे स्टेशन

अब आने वाले समय में गुरुग्राम से मेरठ जाना लोगों के लिए आसान होने वाला है. साहिबाबाद से लेकर मेरठ दक्षिण तक रविवार से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत चलने लगेगी. पीएम मोदी रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर में बीच के खंड का उद्घाटन करेंगे.

Deepak Yadav Jan 05, 2025, 12:54 PM IST
1/6

दिल्ली में एरो सिटी, मुनीरका, जोरबाग, काले खां में स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी की जमीन पर इसके नौ स्टेशन बनाए जाएंगे. इनमें  राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, इफको चौक, पचगांव, बिलासपुर खेड़की दौला, मानेसर, और थारूहेड़ा शामिल हैं.

 

2/6

शहरी मंत्री मनोहर लाल और सीएम नायब सिंह सैनी के बीच नमो भारत ट्रेन को लेकर बैठक हुई थी.  इसमें फैसला लिया गया कि सराय काले खां से लेकर धारूहेड़ा तक नमो भारत ट्रेन का एक ही चरण में नमो भारत ट्रेन का निर्माण किया जाएगा. वहीं भूमिगत स्टेशन राजीव चौक पर बनाया जाएगा. इसके लिए NCRTC 61935 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है. यह जमीन परिवाहन विभाग, कृषि विभाग और जिला प्रशासन की है.

3/6

इस जीन के लिए 4000 वर्ग मीटर जमीन पर बिजली के लिए सबस्टेशन बनाने के लिए जमीन की जरूरत है. वहीं लघु सचिवालय के पास परिवहन विभाग की 19403 वर्ग मीटर और जिला प्रशासन की 4715 वर्ग मीटर और कृषि विभाग की 7817 वर्ग मीटर,की जमीन है.

4/6

वहीं नमो भारत ट्रेन रूट पर पांच इंटरचेंज स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. नमो भारत साइबर सिटी, हीरो होंडा चौक पर ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो से जुड़ेगी.  वहीं आपको बता दें कि राजीव चौक पर भोंडसी से रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित मेट्रो में जुड़ेगी.

 

5/6

पचगांव सेक्टर 56 से प्रस्तावित मेट्रो से गांव खेड़की दौला और पचगांव में जुड़ेगी. 4 हजार करोड़ रुपये की डीपीआर को राज्य सरकार यानी की हरियाणा सरकार ने मंजूरी भी दे दी है. डीपीआर आवस एवं शहरी मंत्रालय में मंजूरी के लिए गई हुई है.

6/6

ये होंगे स्टेशन एरो सिटी, दिल्ली में सराय काले खां, आईएनए, मुनिरका 

गुरुग्राम से धारूहेड़ा तक में कहां-कहां स्टेशन

खेड़की दौला,  मानेसर, पचगांव, इफको चौक,  साइबर सिटी, बिलासपुर चौक, हीरो होंडा चौक, धारूहेड़ा, राजीव चौक. वहीं गुरुग्राम के राजीव चौक, खेड़की दौला, हीरा होडा चौक और मानेसर भूमिगत स्टेशन होंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link