Richa Chadha Ali Fazal Wedding: नवाबी अंदाज में एक दूजे के हुए ऋचा और अली, मगर ढाई साल पहले ही कर चुके थे शादी
Richa Chadha Ali Fazal Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और एक्टर अली फजल की शादी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. दोनों का शादी का फंक्शन दिल्ली में रखा गया है. दिल्ली की रहने वाली ऋचा और लखनऊ के रहने वाले अली नवाबी अंदाज में एक दूजे के हो चुके है. मगर क्या आप लोग जानते है कि दोनों ने 2.5 साल पहले ही शादी कर ली थी.
ऋचा और अली की शादी बड़े ही धूमधाम के साथ दिल्ली में रखी गई. इस दौरान उनके परिवार और दोस्तों ने इस शादी में हिस्सा लिया.
दोनों ने अपनी शादी की फोटो को अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसपर उनके फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है.
शादी के इस खास मौके पर दोनों एक शाही अवधी अंदाज और ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए.
इस खास मौके पर ऋचा ने ऑफ व्हाइट शरारा और हैवी ज्वैलरी कैरी की है और अली फजल ने गोल्ड पैनल और बेज शेरवानी पहनी है.
दोनों के शादी के जोड़े को अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है.
इतना ही नहीं शादी समारोह में अली करीबियों ने कव्वाली का आयोजन किया. इस मौके पर राजस्थान के साबरी ब्रदर्स ने कव्वाली प्रस्तुति दी.
शादी की सजावट लखनवी संस्कृति को ध्यान में रखकर की गई थी. सुनहरे कस्टम मेड ड्रेप्स, झूमर कैंडल होल्डर को शामिल किया गया था.
शादी में खाने का भी काफी ध्यान में रखा गया है. बता दें कि शादी में लखनऊ के हेरिटेज फैमिली द्वारा संचालित होटल लेबुआ ने व्यवस्था की थी. मेन्यू में महमूदाबादी खानों को रखा गया था.
अली ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि "एक दौर हम भी हैं. एक सिलसिला तुम भी हो." तो वहीं, ऋचा ने लिखा, "मैंने तुम्हें पा लिया."
दोनों लंबे समय से लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे थे. ऋचा चड्ढा और अली फजल पिछले काफी समय से शादी की प्लानिंग कर रहे थे. अप्रैल 2020 में शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस की पहली लहर के चलते शादी कैंसल करनी पड़ी.
पहले लॉकडाउन के बाद ही ऋचा और अली ने अपनी शादी कोर्ट में रजिस्टर करा ली थी.