कब है हरियाली तीज, नाग पंचमी और सावन शिवरात्रि, जानें सभी त्योहारों के डेट
Teej 2024: सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो चुकी है. वहीं सावन में पड़ने वाले हर व्रत और त्योहार का अपना एक अलग महत्व रहता है. वहीं महिलाएं कई बार कन्फ्यूज रहती है कि आखिर किस दिन कौन सा व्रत है.
Shravan month
हिंदू धर्म में सावन मास को बहुत ही पवित्र माना जाता है. वहीं इस महीने में भगवान शिव की आराधना की जाती है. सावन महीने में हर कोई भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए उनके दर्शन को जाता है या व्रत रखता है
Bholenaath
सावन महीने को देवी पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भी महीना अनुकूल माना गया है. यही कारण है कि इस महीने को शिव-पार्वती दोनों की आराधना के लिए जाना जाता है
Teej 2024
सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो चुकी है. इस दिन सभी लोग हर सोमवार को व्रत रखना शुरू कर दिए होंगे. बता दें कि सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई, तीसरा 5 अगस्त, चौथा 12 अगस्त और पांचवा 19 अगस्त को है. इन सभी सोमवार को लोग व्रत रख सकते हैं.
Shivratri
सावन के महीने में आने वाली हरियाली तीज का भी काफी महत्व होता है. इस दिन को हर महिला व्रत रखना चाहती है. इस बार हरियाली तीज 7 अगस्त को पड़ रहा है. हरियाली तीज का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं
Nagpanchami 2024
बता दें कि सावन महीने में नाग पंचमी का पर्व 9 अगस्त, 2024 को है. नाग पंचमी को सावन मास में बहुत शुभ माना जाता है. इसके साथ ही सावन माह में शिवरात्रि का भी बहुत महत्व माना जाता है. बता दें कि इस बार शिवरात्रि 12 अगस्त दिन सोमवार को पड़ रही है.