Shani Margi 2024: इन 4 राशि के लोगों बरतनी होगी सावधानी, कुंभ राशि में मार्गी हुए शनि देव
Shani Margi 2024: 15 नवंबर 2024 को न्याय के देवता शनि देव अपनी राशि कुंभ में मार्गी हो गए हैं. शनि के मार्गी होने से कई राशियों में परिवर्तन आ सकता है. इस समय 4 राशियों को सावधान रहने की आवश्यकता है. आइए इन 4 राशियों के नाम जानते हैं.
Shani Margi On Cancer
Shani Margi On Cancer: कर्क राशि वालों को शनि के मार्गी होने पर हर कदम फूंक-फूंक कर रखना होगा. इस दौरान उन्हें अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, इसलिए सतर्क रहना महत्वपूर्ण है.
Shani Margi On Leo
Shani Margi On Leo: सिंह राशि वालों को अपने रिश्तों को संभालकर रखना होगा. अगर लापरवाही बरतते हैं, तो रिश्तों में दरार पड़ सकती है. इसके साथ ही पैसे को संभालकर रखना भी जरूरी है. फिजूल खर्चों से दूर रहना चाहिए, वरना आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
Shani Margi On Virgo
Shani Margi On Virgo: कन्या राशि वालों पर शनि की मार्गी चाल का असर नजर आ सकता है. उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है. इस समय स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी जरूरी है. छोटी-छोटी बीमारियों से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए.
Shani Margi On Pisces
Shani Margi On Pisces: मीन राशि वालों पर इस समय शनि की साढ़ेसाती चल रही है. शनि के मार्गी होने से उनके करियर में दिक्कतें आ सकती हैं. इस समय सभी कार्यों को सर्तक होकर करना चाहिए.
Shani Margi
Shani Margi on Zodiac Signs: कर्क, सिंह, कन्या और मीन राशि के जातकों को अब सर्तक रहने की जरूरत है.