पैपराजी पर भड़कीं शहनाज गिल तो हुई ट्रोलिंग का शिकार, फैंस बोले- एटिट्यूड दिखाई दे रहा है
Shehnaaz Gill Trolling: इन दिनों छोटे पर्दे का शो `बिग बॉस 16` चर्चा में बना हुआ है. शो का आधा सीजन बीत चुका है. टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो के वीकएंड पर हफ्ते भर चले ड्रामों का हिसाब लेने सलमान खान अपना `विकएंड का वार` स्पेशल एपिसोड लेकर आने वाले हैं, जिसकी वजह से ये एपिसोड और भी ज्यादा खास होने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते सलमान का साथ देने `पंजाब दी कटरीना` यानी शहनाज गिल धमाल मचाने वाली हैं.
शहनाज ने बहुत जल्दी ही करियर में आगे बढ़ गई है. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद लोग खफा है. क्योंकि अब शहनाज में एटिट्यूड दिखाई देने लगा हैं.
इस दौरान शहनाज रिपोटर्स से गलत तरीके से बात करती हुई नजर आई. शहनाज का यह अंदाज काफी लोगों को पसंद नहीं आया और शायद इसी वजह से उनके फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
बता दें कि बिग बॉस 16 के शो में एंट्री लेने से पहले शहनाज और एमसी स्क्वायर रिपोर्टरों ने घेर लिया. इस दौरान वो मीडिया से काफी रूड तरह से बात करने लगी.
शहनाज के साथ आए एमसी स्क्वायर से कहने लगीं 'गाना गाओ, ये लोग सिर्फ फोटो लेने आए हैं' उसके बाद एमसी स्क्वायर ने गाना गाया. इसके बाद एक बार फिर से शहनाज ने पैपराजी पर तंज कसते हुए कहा कि 'ये सब कट जाएगा. ये पता नहीं कुछ और ही करेंगे'
इसके बाद पैपराजी शहनाज को सोलो फोटो क्लिक कराने के लिए कहने लगी. इसके बाद शहनाज फिर से भड़क गई और बोली 'हो गया यार, सोलो क्यों दें हम? हम गाना प्रमोट करने आए हैं. हमारा गाना भी प्रमोट कर दो. बस फोटो ही चाहिए इनको.' शहनाज का ये रवैया लोगों को पसंद नहीं आया और वो उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे.
बताते चले कि शहनाज की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है. मगर इस बार तो उनके फैंस भी उनसे काफी नराज दिखाई दे रहे हैं. फैंस उन्हें घमंडी कह रहे हैं.
शहनाज ने बहुत जल्दी ही करियर में आगे बढ़ गई है. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद लोग खफा है. क्योंकि अब शहनाज में एटिट्यूड दिखाई देने लगा हैं.