यह लोग बिना हेलमेट घूम सकते हैं सारा देश, नहीं कटेगा चालान

Traffic Rules: जो लोग घूमने के शौकीन होते हैं उन्हें अलग-अलग राज्य में घूमने का शौक होता है. ऐसे लोगों को एक्सप्लोर करना बहुत पसंद होता है. वहीं हर शहर की सुरक्षा के अलग-अलग नियम भी होते है. इन नियमों को तोड़ने पर मोटा चालान भी लगता है. इन नियमों में से एक है हेलमेट पहनना.

आकांक्षा सिंह Thu, 01 Aug 2024-6:24 pm,
1/5

Trafic

देश के अलग-अलग राज्यों  में लोगों की सुरक्षा को लेकर नियम होते हैं. इन नियमों में से एक है गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने का नियम. गाड़ी चलाते समय हर किसी को हेलमेट पहनने को कहा जाता है

2/5

Traffic Rules

लेकिन एक ऐसी कैटेगरी भी है, जिसे इस नियम से पूरी आजादी होती है. ये लोग अगर ट्रैफिक पुलिस के आगे से बिना हेलमेट के भी निकल जाएं तो उन्हें कोई कुछ नहीं कहता है

3/5

Sikh Community

अगर आप भी पंजाब या हरियाणा में जाएंगे तो आपको ऐसा नजारा देखने को मिल सकता है. बता दें कि इन राज्यों में सिख समुदाय के लोगों को बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने की अनुमति है

4/5

Helmet

ऐसा इसलिए है, क्योंकि सिख समुदाय के लोग सिर पर पगड़ी पहनते हैं और पगड़ी कई लेयर्स के साथ फिट हो पाती है. ऐसे में हेलमेट पहन पना संभव नहीं होता है. वैसे हेलमेट पहनने का नियम लोगों के लिए ही बनाया गया है. टू व्हीलर चलाने वाले लोग अगर हेलमेट पहने रहते हैं तो उन्हें सिर में किसी तरह की कोई चोट नहीं आती है

5/5

Helmet Rules

वैसे अगर सिख समुदाय के लोग पगड़ी न भी पहने तो उन्हें  कोई दिक्कत नहीं होती है, क्योंकि पगड़ी भी उनके सिर की सुरक्षा कर सकता है.         

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link