Surya Grahan 2024: कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें क्या यह भारत में दिखाई देगा
Second Surya Grahan 2024: अक्टूबर के महीने में इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है. आइए जानते हैं कि इसकी तारीख, सूतक काल और इस सूर्य ग्रहण का भारत पर क्या असर होगा. आपको इसके बारे में बताते हैं.
Surya Grahan 2024 Date
Surya Grahan 2024 Date: साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन लगेगा. इस दिन सर्व पितृ अमावस्या है. सूर्य ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा आ जाता है.
Surya Grahan 2024 Time
Surya Grahan 2024 Time: सूर्य ग्रहण कुल 6 घंटे के लिए लगने वाला है. भारत में सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर की रात 9:12 बजे से मध्य रात 3:17 बजे तक रहेगा.
Surya Grahan 2024 in India
Surya Grahan 2024 in India: सूर्य ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा, क्योंकि भारत में इस साल दूसरा सूर्य ग्रहण रात में दिखाई देगा.
Surya Grahan 2024 Visible In Which Countries
Surya Grahan 2024 Visible In Which Countries: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका और अटलांटिक महासागर, आइलैंड, ब्राजील, पेरू, चिली, अंटार्कटिका, अर्जेंटीना, मैक्सिको, न्यूजीलैंज, फिजी और आर्कटिक समेत कई देशों में दिखाई देने वाला है.
Surya Grahan Side Effects
Surya Grahan Side Effects: बता दें कि सूर्य ग्रहण को कभी सीधे नहीं देखना चाहिए. इससे आंखों पर बुरा असर पड़ता हैं.