Varalakshmi Vrat 2024: इस दिन रखा जाएगा वरलक्ष्मी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और मां लक्ष्मी पूजा मंत्र
Varalakshmi Vrat 2024: सावन का महीना हिंदू धर्म में बहुत ही खास और पावन माना जाता है. सावन महीने के आखिरी शुक्रवार को वरलक्ष्मी व्रत रखा जाता है. धन की देवी मां लक्ष्मी के लिए यह व्रत रखने से आर्थिक संबंधी परेशानियां दूर होती है. आइए इसकी तिथी, पूजा विधि, मुहूर्त और पूजा मंत्र के बारे में बताते हैं.
Varalakshmi Vrat 2024 Date
Varalakshmi Vrat 2024 Date: सावन महीने के आखिरी शुक्रवार को म रखा जाता है और साल यह व्रत 16 अगस्त को रखा जाएगा. धन की देवी मां लक्ष्मी के लिए यह व्रत रखने से आर्थिक संबंधी परेशानियां दूर होती है और ऐश्वर्य, सुख, समृद्धि का घर में वास होता हैं.
Varalakshmi Vrat 2024 Shubh Muhurat
Varalakshmi Vrat 2024 Shubh Muhurat: सिंह लग्न- सुबह 5:57 बजे से सुबह 8:14 बजे तक, वृश्चिक लग्न- दोपहर 12:50 बजे से दोपहर 3:08 बजे तक, कुंभ लग्न- शाम 06:55 से रात 08:22 बजे तक और वृषभ लग्न- रात 11:22 से देर रात 1:18 बजे तक रहने वाला है.
Varalakshmi Vrat Puja Significance
Varalakshmi Vrat Puja Significance: वरलक्ष्मी व्रत के दिन मां लक्ष्मी को कमलगट्टा जरूरी अर्पित करना चाहिए. साथ ही लक्ष्मी चालिसा का जरूर पाठ करें. वरलक्ष्मी की पूजा के अगले दिन इस कमलगट्टे को घर की तिजोरी में रखें. ऐसी मान्यता है कि इससे धन प्राप्ति होती है और सभी आर्थिक तंगी खत्म हो जाती है.
Maa Laxmi Puja Mantra
Maa Laxmi Puja Mantra: वरलक्ष्मी व्रत की सुबह मंदिर में श्रीयंत्र की स्थापना करें और रात में पूजा में घी का दीया जलाएं. साथ ही 108 बार ओम् श्रीं हीं श्रीं नम: मंत्र का जप करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर में विराजमान होती हैं.
Varalakshmi Vrat Upay
Varalakshmi Vrat Upay: वरलक्ष्मी व्रत के दिन आंगन या घर के मुख्य गेट पर रंगोली बनाएं. साथ ही गेट के दोनों ओर स्वास्तिक बनाएं. वहीं व्रत के दिन 7 कन्याओं को खीर का बनाकर खिलाएं, इससे आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है.
Varalakshmi Vrat Puja Upay
Varalakshmi Vrat Puja Upay: वरलक्ष्मी व्रत के दिन घर में पारीजात का पौधा भी लगवा सकते हैं. इससे कुबेर महाराज की कृपा बनी रहती है और साथ ही तरक्की होती है.