विकास दिव्यकीर्ति ने बताया, मीठा नहीं बल्कि ये है डायबिटीज का असली कारण

Vikas Divyakirti: विकास दिव्यकिर्ती का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. वहीं विकास सर हर विषय पर कुछ न कुछ बालते रहते हैं.

आकांक्षा सिंह Aug 09, 2024, 17:17 PM IST
1/6

Vikas divyakirti

आजकल के खराब लाइफस्टाइल और तनाव भरी जिंदगी में लोगों को कई स्वास्थ्य समस्याएं होने का खतरा बना रहता है. अक्सर लोगों को इस बात का तनाव भी रहता है कि कहीं उनकी सेहत पर इन सब का खराब असर न पड़े.

2/6

Vikas divyakirti on diabetes

सबसे ज्यादा लोग डायबिटीज की समस्या से डरते है. डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो एक बार हो जाए और आपने थोड़ी भी लापरवाही की तो ये आपको काफी परेशान करती है. 

3/6

Diabetes Reason

वहीं डायबिटीज को लेकर विकास विकास दिव्यकिर्ती ने कहा कि लोगों का ऐसा लगता है कि मीठा खाने से डायबिटीज होता है, लेकिन ऐसा नहीं है. विकास दिव्यकिर्ती के हिसाब से डायबिटीज का कारण यह है ही नहीं.

4/6

Tension

बल्कि डायबिटीज का असली कारण चिंता है. डायबिटीज होने के बाद जरूर चीनी या मीठा खाना मना हो जाता है, लेकिन खाने के बाद किसी को डायबिटीज हो जाए ये नहीं कहा जाता. 

5/6

Lifestyle

डायबिटीज से बचने का एक ही तरीका है वह है अपनी लाइफ से तनाव को कम करें, क्योंकि स्ट्रेस के कारण शरीर में कोलेस्ट्रॉल और एड्रेनालाईन हार्मोन बढ़ जाता है, जो सेहत के लिए बहुत नुकसानदयक होता है.

6/6

Lifestyle

डायबिटीज से बचने का एक ही तरीका है वह है अपनी लाइफ से तनाव को कम करें, क्योंकि स्ट्रेस के कारण शरीर में कोलेस्ट्रॉल और एड्रेनालाईन हार्मोन बढ़ जाता है, जो सेहत के लिए बहुत नुकसानदयक होता है.

Disclaimer कृपया ध्यान दें, यहां दी गई खबर इंटरनेट मीडिया पर आधारित है. Zee Media किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है. न ही कोई जिम्मेदारी लेता है. किसी भी क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link