IN vs WI: ODI में विराट के 5 अनसुने रिकॉर्ड्स, सिर्फ ऐसे 141 खिलाड़ियों को भेजा है पवेलियन

आज इंडिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच ODI का मुकाबला शुरू होने वाला है. इस मैच में विराट कोहली अगर 102 रन बना लेते हैं तो वो अपने 13 हजार रन पूरे कर लेंगे.

प्रिंस कुमार Jul 27, 2023, 12:33 PM IST
1/5

Most Fours

विराट कोहली ODI में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वालों के लिस्ट में भी शामिल हैं. उनके नाम पूरे 1211 चौकों का रिकॉर्ड है. 

 

2/5

Most Catch

अपने ODI करियर में विराट कोहली ने 141 कैच लपके हैं. इस मामले में वो पांचवे नंबर पर हैं. 

3/5

Most Century Against A team

ODI में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक मारने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी विराट कोहली का नाम शामिल है. 

 

4/5

Fastest Hundred

ODI में सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है. 

 

5/5

Most Fifties

ODI करियर में सबसे ज्यादा 50 रन बनाने वालों की लिस्ट में भी विराट कोहली का नाम शामिल है. इस लिस्ट में वो चौथे नंबर पर हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link