खूबसूरती में लग जाएंगे चार-चांद, Haldi Ceremony में ट्राई करें ये येलो साड़ियां
Wedding Season: देवउठनी एकादशी के बाद से वेडिंग सीजन शुरू हो गया है. अगर इस वेडिंग सीजन आपके घर, किसी दोस्त या रिश्तेदार की शादी में जाना हैं. इस वेडिंग सीजन हल्दी सेरेमनी की ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं तो आप साड़ी पहन सकती हैं. क्योंकि ये हमेशा से ट्रेड में रहती हैं, लेकिन हम आपको साड़ी के कुछ बेहतरीन डिजाइन दिखाएंगे.
इसमें आप देख सकते हैं कि Shraddha Kapoor ने पीले रंग की सिंपल साड़ी पहनी है. जिसमें सिर्फ प्रिंट किया गया है और साड़ी के बॉर्डर पर मिरर वर्क लेस लगी हुई है. जो इस साड़ी को क्लासिक लुक दे रहा है.
Tamanna Bhatia ने इस तस्वीर में पीले रंग की प्लेन फ्रिल साड़ी (Plain Frill Saree) चंदेरी साड़ी पहनी हुई हैं. इस साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला ब्लाउज पहना है. जो कि काफी क्लासिक लूक दे रहा है. आप भी इसी तरह से साड़ी पहन सकती हैं.
अगर आप सिंपल कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो आप भी Dia Mirza की तरह सिंपल साड़ी ट्राई कर सकती हैं. दिया मिर्जा की इस पीली साड़ी में हल्के चेक बने हुए हैं, जो साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं.
पीली रंग की साड़ी में Janhvi Kapoor बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आप भी इस तरह की सिल्क फैब्रिक की इस साड़ी के बॉर्डर पर बारीक जरी की लेस लगी हुई है. जिसके साथ हैवी जरी वर्क वाला ब्लाउज पहन सकती हैं.
Shilpa Shetty की यह पीली बंधेज की साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज साथ में बैल्ट पहन सकती हैं. यह काफी क्लासिक लूक देगा. हल्दी की सेरेमनी में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी.