Year Ender 2022: इस साल Bollywood के इन सितारों ने रचाई शादी, Richa Chadha से लेकर Alia बनीं दुल्हन

Year Ender 2022: इस साल के खत्म होने में सिर्फ पांच दिन ही बचे हैं. साल 2022 में कई सेलिब्रिटीज ने अपने शादी के बंधन में बंधकर अपने जीवन की नई शुरुआत की. तो चलिए जरा देखते हैं कि किन स्टार्स ने इस साल शादी की..

1/6

Moni Roy ने अपने बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड के साथ 27 जनवरी को गोवा में शादी की. इनकी शादी पूरे रीति रीवाजों के साथ गोवा में हुई.

2/6

Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की शादी इस साल 14 अप्रैल को हुई. इनकी शादी में सिर्फ दोनों के परिवार वाले और खास दोस्त शामिल हुए थे. इनकी शादी की तस्वीरें काफी वायरल भी हुई थी. अब तो दोनों माता-पिता भी बन चुके हैं. 

 

3/6

Richa Chadha और Ali Fazal ने एक दूसरे को सात साल डेट करने के बाद शादी साल 2022 में Delhi में शादी की. साल 2019 में अली ने ऋचा को प्रपोज किया था. 

4/6

Farhan Akhtar ने अपनी गर्लफ्रेंड shibani dandekar के साथ 17 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए.

5/6

Singer Palak Muchhal और Composer Mithoon ने परिवार के बीच 6 नवंबर को शादी करके जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए. 

6/6

Karishma Tanna ने भी बिजनेसमैन Varun Bangera से शादी की. दोनों की शादी 7 फरवरी को हुई थी.   

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link