Bulldozer Action: गुरुग्राम और गाजियाबाद में अवैध कॉलोनियों पर जमकर चला पीला पंजा

गाजियाबाद के दुहाई क्षेत्र में बुधवार को 24 बीघा जमीन पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान बुलडोजर चलाकर वहां की सड़कें खोदी गईं और बाउंड्रीवाल भी ध्वस्त कर दी गई.

Deepak Yadav Jan 30, 2025, 08:48 AM IST
1/5

जीडीए के जोन तीन की प्रवर्तन टीम ने मधुबन बापूधाम की बंबा रोड पर पहुंचकर 22 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी के निर्माण को रोक दिया. अधिकारियों ने बुलडोजर का इस्तेमाल करते हुए सड़क को पूरी तरह से खोद दिया. 

 

2/5

इसके बाद, जीडीए की टीम दुहाई में दो बीघा जमीन पर अनधिकृत कॉलोनी पहुंची. यहां भी बुलडोजर चलाकर बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया और विद्युत खंभों को उखाड़ दिया गया. यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि प्रशासन अवैध निर्माण के खिलाफ गंभीर है और इसे किसी भी कीमत पर रोकने का प्रयास कर रहा है. 

3/5

इंदिरापुरम में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की. मुख्य मार्ग काला पत्थर रोड को कब्जामुक्त कराने के लिए भारी पुलिस बल और आठ बुलडोजर के साथ कार्रवाई की गई. इस दौरान करीब डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। यह कार्रवाई स्थानीय निवासियों के लिए राहत की बात है

4/5

गुरुग्राम के सोहना ब्लॉक के गांव रायसीना और अलीयर में भी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने कार्रवाई की. यहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था, जिससे किसी प्रकार का विरोध सामने नहीं आया. सहायक नगर योजनाकार अनिश ग्रोवर ने इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य किया.

 

5/5

गांव रायसीना में 60 एकड़ में विकसित हो रही दो फार्म हाउस कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया. चारदीवारी और चार इमारतों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया. इसके बाद, गांव अलीपुर में पहुंचकर तीन कॉलोनियों के निर्माणाधीन मकानों को तोड़ा गया. इस प्रकार, प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए अपने कर्तव्यों का पालन किया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link