Republic Day: महिला सरपंच कमला देवी ने अपने गांव झरवाई में जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है. उन्होंने गांव में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए घर-घर जाकर नलों को गलियों से घर में लगवाने का कार्य किया. इसके साथ ही, उन्होंने गलियों में पानी के बर्बादी को रोकने के लिए वॉल सिस्टम भी स्थापित किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गांव के लोगों ने भी दिया सरपंच का सहयोग 
इस मुहिम में गांव के लोगों ने सरपंच कमला का भरपूर सहयोग किया. सभी ने मिलकर जल संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझी और इस दिशा में सक्रियता दिखाई. ग्रामीणों के इस सहयोग ने जल संरक्षण के प्रयासों को और भी प्रभावी बनाया है. गांव के जल घर पर शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए क्लोरीन युक्त सिलेंडर का प्रबंध किया गया है. इससे गांव में साफ पानी की उपलब्धता बढ़ी है.


ये भी पढ़ें: भारत के इस एक्सप्रेसवे ने छोड़ा बुर्ज खलीफा को पीछे, सिंगल पिलर पर है 8 लेन की सड़क


कमला देवी को 26 जनवरी के दिन बुलाया है दिल्ली 
कमला देवी ने पानी के महत्व को समझाते हुए गांव की दीवारों पर विभिन्न स्लोगन लिखवाए हैं. ये स्लोगन न केवल जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि लोगों को प्रेरित भी करते हैं कि वे पानी का सही उपयोग करें. हरियाणा के 6 जिलों से लोगों को 26 जनवरी को दिल्ली बुलाया गया है, जिसमें कमला देवी का नाम भी शामिल है. 


सरपंच कमला देवी ने बताया कि जब से वे सरपंच बनी हैं, तब से जल संरक्षण के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही हैं. उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना जनस्वास्थ्य विभाग के जल संरक्षण  अधिकारी अशोक भट्टी ने भी की है. गांव के लोग सरपंच कमला के कार्यों से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि सरपंच साहिबा ने गांव का नाम रोशन किया है. दिल्ली में सम्मानित होना उनके प्रयासों का परिणाम है और यह गांव के लिए गर्व की बात ह.