Jind News: महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में हुए स्कूल बस हादसे के बाद पूरे प्रदेश में प्रशासन एक्शन मोड में है. वहीं प्रशासन की कार्यवाई को देख स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है. जिला जींद के नरवाना में यातायात प्रशासन व पुलिस विभाग एक्शन मोड में नजर आ गई है. वाहनों की जांच के दौरान 10 वाहनों को इम्पाउंड भी किया गया है. वहीं लाखों रुपये के चालान नियमों को पालना करने के निर्देश भी दिए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशासन द्वारा जिले में स्कूल बसों की गहनता से जांच की जा रही है. ऐसे में नरवाना के परिवहन विभाग और पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों की ले जाने वाली बसों की जांच की गई है. इस दौरान जिन बसों के कागजात पूरे नहीं पाए गए या ड्राइवर की लापरवाही नजर आई उन बसों पर कार्यवाई करते हुए चालान कर दिए गए है. वही 5 स्कूल बसों व 5 स्कूल वैन को इम्पाउंड भी कर किया गया है. पुलिस व परिवहन विभाग की कार्रवाई से नाराज होकर आज अधिकतर निजी स्कूलों ने अपने स्कूलों की छुट्टी भी घोषित कर दी है. 


10 वाहन किए गए इम्पाउंड
नरवाना में ट्रैफिक एसएचओ शमशेर सिंह की टीम ने स्कूल वाहनों को चेक किया है, जिसमें से दो बस व दो स्कुल वैन को इंपाउंड किया गया. वहीं आरटीए विभाग जिंद से आनंद शर्मा असिस्टेंट आरटीए व इंस्पेक्टर विनोद कुमार थाना शहर नरवाना की टीम द्वारा प्राइवेट स्कूलों की बस और वैन को चेक किया, जिसमे 3 स्कूल बस व 3 वैन को इंपाउंड किया गया है. कुल 10 वाहन इम्पाउंड किये गए हैं. 


ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ बस हादसा स्थल से थोड़ी दूर पर ही खराब सड़क फिर भी अधिकारियों की नजर अछूता


लाइट मोटर व्हीकल अधिकारी संजीव कौशिक ने बताया कि जो स्कूल बस चालक यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. उनके चाालान किए गए हैं. जिन वाहनों के कागजात व वाहनों में कमी मिली उनके चालान किए गए हैं. कुछ पंजाब की बसे हरियाणा में बिना टैक्स के चल रही थी. लगभग ढाई लाख रुपये के चालान किए गए हैं.


Input- Gulshan