Delhi News: AAP सरकार प्रदूषण के लिए इजराइल-लेबनान युद्ध को भी जिम्मेदार ठहरा सकती हैं- पूनावाला
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी और यमुना नदी में प्रदूषण के स्तर को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला किया. उन्होंने पार्टी पर झूठी होने और `सनातन विरोधी मानसिकता` रखने का आरोप लगाया.
Delhi pollution: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी और यमुना नदी में प्रदूषण के स्तर को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला किया. उन्होंने पार्टी पर झूठी होने और 'सनातन विरोधी मानसिकता' रखने का आरोप लगाया. भाजपा नेता ने यह भी कहा कि AAP दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर राजनीति कर रही है और प्रदूषण को लेकर 'दोषपूर्ण खेल' खेल रही है.
इजराइल-लेबनान युद्ध को भी जिम्मेदार ठहरा सकते हैं
पूनावाला ने कहा कि AAP सबसे बड़ी झूठी है. वे वायु प्रदूषण के लिए पंजाब में पराली जलाने को जिम्मेदार ठहराते थे. जब से पंजाब में AAP की सरकार बनी है, उन्होंने यूपी और हरियाणा को दोष देना शुरू कर दिया है. वे इसके लिए इजराइल-लेबनान युद्ध को भी जिम्मेदार ठहरा सकते हैं. पूनावाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ऑन रिकॉर्ड कहा था कि वे किसी को दोष नहीं देंगे और 2025 तक यमुना नदी को टेम्स नदी की तरह साफ कर देंगे. आज गोपाल राय कह रहे हैं कि यूपी के लोग यमुना नदी को प्रदूषित कर रहे हैं. ओखला से वजीराबाद के बीच का हिस्सा नदी में 80 प्रतिशत प्रदूषण पैदा करता है. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं.
AAP की सनातन विरोधी मानसिकता
पूनावाला ने यमुना नदी में प्रदूषण को लेकर AAP पर निशाना साधा और कहा कि छठ पूजा मनाई जा रही है और फिर भी यमुना नदी में प्रदूषण का स्तर अपने उच्चतम स्तर पर है और हर जगह जहरीले झाग तैर रहे हैं. लोग खासकर महिलाएं सूर्य देव को अर्घ्य देने और नदी में छठी मैया की पूजा करने आएंगी. इस दौरान, कोई कल्पना कर सकता है कि यह उनके स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करेगा. उन्होंने आगे कहा कि यह AAP की सनातन विरोधी मानसिकता है, जहां वे दिवाली पर पटाखे प्रतिबंधित करते हैं और अब लोग छठ पूजा ठीक से नहीं मना सकते. वे राजनीति कर रहे हैं. दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह बहुत खराब रही तथा दिवाली के बाद लगातार छठे दिन भी राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में धुंध की पतली परत छाई रही.
Input-ANI