नई दिल्ली : लखीमपुर खीरी से दिल्ली आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पहुंचते ही हिरासत में ले लिया. राकेश ने खुद यह जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने वीडियो संदेश में कहा-वह जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर हो रहे बेरोजगारी पर हो रहे आंदोलन (movement on unemployment) में जा रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें : रणजीत सिंह चौटाला का बड़ा बयान- एक नेता पर जांच सही तो दूसरे पर बवाल क्यों?


वह अपने कुछ समर्थकों के साथ दिल्ली जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. इसके बाद राकेश टिकैत और उनके समर्थक सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस सभी को मधु विहार पुलिस एसीपी दफ्तर ले गई.


राकेश ने कहा, मोदी सरकार बेरोजगारों, नौजवानों, किसानों और मजदूरों के दमन और उत्पीड़न पर उतारू है. अधिकारों की लड़ाई के लिए लंबे संघर्ष को तैयार रहना होगा. केंद्र की शह पर दिल्ली पुलिस ने बेरोजगार युवाओं से नहीं मिलने दिया पर हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी. 


भाकियू कार्यकर्ताओं में आक्रोश
राकेश टिकैत की गिरफ्तारी के बाद से पश्चिमी यूपी में भाकियू कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. कार्यकर्ताओं को किसी भी आदेश का पालन करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. बताया गया है कि कार्यकर्ताओं को उनसे संपर्क नहीं करने दिया जा रहा है. बाद में पुलिस ने राकेश टिकैत को छोड़ दिया.