Rapidx Train Fare: इस दिन होगा रैपिड ट्रेन का उद्घाटन, सिर्फ 15 रुपये में तय कर सकेंगे सफर, जानें दिल्ली से मेरठ तक का किराया
Rapidx Train Fare: रैपिड एक्स ट्रेन का उद्घाटन के लिए एकदम तैयार हैं. ऐसे में लोगों के बीच रेपिड एक्स ट्रेन के किराए को लेकर कई सवाल होंगे. ट्रेन के उद्घाटन से पहले एक सर्वे सामने आया है, जिसमें रेपिड एक्स ट्रेन के किराए को लेकर जानकारी दी गई हैं. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें हमारी रिपोर्ट...
Rapidx Train Fare: रैपिड एक्स ट्रेन का उद्घाटन के लिए एकदम तैयार हैं. NCRTC के अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार रैपिड एक्स (Rapidx Train Fare) संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार है. इससे जुड़े सभी स्टेशनों पर सुरक्षा की पूरी जांच पहले ही की जा चुकी है. इसी के साथ ट्रेन के एक्जिट और एंट्री पॉइंट भी बन चुके हैं. तो वहीं, गाजियाबाद स्टेशन पर मेट्रो के कनेक्टविटी का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है. 17 किमी की इस ट्रेन में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशनों से होकर गुजरेगी. अधिकारियों का कहना है कि इस महीने इसका औपचारिक उद्घाटन हो सकता है.
हाल ही में रैपिड एक्स के किराया को लेकर एक सर्वे सामने आया है. यह सर्ने IIM अहमदाबाद की टीम ने किया है और इस सर्वे की रिपोर्ट को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) को सौंपी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन का न्यूनतम किराया 15 से 20 रुपये के बीच हो सकता है, तो वहीं अधिकतम किराया 160 रुपये तक रखा जा सकता है. IIM की टीम ने टिकट के लिए एक रूट स्लैब भी तैयार किया है. सबसे छोटा रूट 2 से 5 किमी है, जबकि अधिकतम स्लैब 60 किमी प्लस होगा.
ये भी पढ़ेंः Odisha Train Accident: पिछले 15 साल में देश में हुए बड़े रेल हादसे, लाखों लोग गवां चुके हैं अपनी जान, देखें पूरी लिस्ट
तो वहीं, NCRTC के CPRO पुनीत वत्स ने जानकारी देते हुए कहा कि उद्घाटन की तारीख के आसपास किराये की औपचारिक घोषणा की जाएगी. मेट्रो रेलवे एक्ट के तहत रैपिड एक्स का संचालन होगा. उसी एक्ट में नियम है कि पहला किराया NCRTC बोर्ड को तय करना है. इसी महीने हाईस्पीड ट्रेन के उद्घाटन की तैयारी की गई है.
मेरठ तक जाने में खर्च होंगे सिर्फ इतने रुपये
रिपोर्ट के मुताबिक, रैपिड एक्स से मेरठ की दूरी 82 किमी तक होगी और इसका किराया 160 रुपये तक तय किया गया है. इसका मतलब यात्रियों को प्रति किमी 2 रुपये से भी कम किराया देना होगा. मगर 5 किमी की शुरुआती दूरी तय करने में किराये की दर 5 रुपये के आसपास पहुंच सकता है. इसलिए इस में मासिक पास (Monthly Pass) की सुविधा नहीं दी जाएगी. तो वहीं, मेरठ से आनंद विहार तक जाने-वाले यात्रियों को ज्यादा किराया न देना पड़े, इसके लिए NCRTC की टीम मंथन कर रही है.