नई दिल्ली : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता को एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बार गैंगस्टरों ने फेसबुक पोस्ट से नहीं, बल्कि ईमेल के जरिये धमकाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक ईमेल में लिखा है- बुड्ढे सुधर जा नहीं तो तेरा हाल तेरे बेटे से भी बुरा होगा. तेरी वजह से मनु और जगरूप रूपा का एनकाउंटर हुआ है. तेरी बार-बार शिकायत करने से यह सब हुआ है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.


पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस ईमेल से यह आया है, वह shooter AJ Lawrence के नाम से किया गया और सिद्धू मूसेवाला के ईमेल पर सेंड किया गया है. अब आईटी विंग और पंजाब पुलिस की साइबर सेल ने अपना काम शुरू कर दिया है.