बुड्ढे सुधर जा नहीं तो तेरा हाल तेरे बेटे से भी बुरा होगा, सिद्धू मूसेवाला के पिता को मिली धमकी
पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस ईमेल से यह आया है, वह shooter AJ Lawrence के नाम से किया गया और सिद्धू मूसेवाला के ईमेल पर सेंड किया गया है. अब आईटी विंग और पंजाब पुलिस की साइबर सेल ने अपना काम शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता को एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बार गैंगस्टरों ने फेसबुक पोस्ट से नहीं, बल्कि ईमेल के जरिये धमकाया है.
सूत्रों के मुताबिक ईमेल में लिखा है- बुड्ढे सुधर जा नहीं तो तेरा हाल तेरे बेटे से भी बुरा होगा. तेरी वजह से मनु और जगरूप रूपा का एनकाउंटर हुआ है. तेरी बार-बार शिकायत करने से यह सब हुआ है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस ईमेल से यह आया है, वह shooter AJ Lawrence के नाम से किया गया और सिद्धू मूसेवाला के ईमेल पर सेंड किया गया है. अब आईटी विंग और पंजाब पुलिस की साइबर सेल ने अपना काम शुरू कर दिया है.