सिरसा: कालांवाली मंडी में कार से आए हमलावरों ने दूसरी कार में सवार लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में दो लोगों को मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. मामला गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के मुताबिक जग्गा और दीपू कार में दो अन्य लोगों के साथ अपने घर देसु रोड से आ रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में एक स्कॉर्पियो ने उनकी कार में टक्कर मार दी. कार के रुकते ही स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने जग्गा की कार पर फायरिंग शुरू कर दी.


कार सवार चारों लोगों को गोली लगी. इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों की पहचान दीपक कुमार, ट्रक यूनियन प्रधान और देविंदर कालांवाली के रूप में हुई.


फिलहाल पुलिस ने शवों को सिरसा के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है और घायलों का इलाज भी चल रहा है. इस बारे में अभी तक पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.