सिरसा के कैफे में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने छापेमारी कर 5 को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
सिरसा में एक कैफे में अवैध रूप से देह व्यापार चल रहा था. लोगों ने इसकी शिकायत सीएम विंडो में की. इसके बाद अधिकारियों के आदेश पर लोकल पुलिस ने कार्रवाई कर कैफे में रेड डाली.
विजय कुमार/सिरसा: सिरसा पुलिस ने एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लाल बत्ती चौक स्थित एक कैफे पर रेड की. इस दौरान पुलिस को वहां आपत्तिजनक हालत में 5 जोड़ों मिले, जिनको हिरासत में लिया गया. इस मौके पर सिविल थाना प्रभारी सहित महिला पुलिस कर्मचारी इस कार्रवाई में शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: Weather News: दिल्ली-NCR में मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 3-4 दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
सिविल थाना प्रभारी राम निवास ने बताया कि कैफे में रेड के दौरान 5 जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पाया गया है. उन्हें हिरासत में लिया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है.
इस कैफे में देह व्यापार की शिकायत लोगों ने सीएम विंडो में भी लगाई थी, जिस पर अधिकारियों के आदेश पर सिविल लाइन थाना इंचार्ज रामनिवास ने एक टीम का गठन किया और कैफे पर रेड मार दी, इसके बाद जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो अंदर 5 जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले.
टीम ने महिला पुलिस थाना सिरसा में इसकी जानकारी दी. इस पर महिला थाना प्रभारी एक टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
सिविल लाइन थाना प्रभारी रामनिवास का मामले को लेकर कहना है कि उन्हें सीएम विंडो से शिकायत मिली थी कि इस कैफे में अवैध रूप से देह व्यापार करवाया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने कार्रवाई की है.