Sirsa News: डीएपी खाद की किल्लत को लेकर सिरसा में किसानों ने आज नेशनल हाइवे नंबर 9 पर जाम लगा दिया. किसानों का कहना है कि बीजाई का वक्त है और इस वक्त किसानों को खाद की सख्त जरूरत है, लेकिन सरकार द्वारा किसानों को उचित मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं करवाई जा रही. बल्कि खाद का स्टॉक किया जा रहा है. जिसके चलते किसान परेशान हैं और इसी को लेकर आज किसानों ने रोड जाम किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसानों के रोड जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और कृषि अधिकारी मोके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया. तकरीबन 3 घंटे के जाम के बाद किसानों ने इस आश्वासन पर जाम खोला कि सोमवार तक उन्हें खाद उपलब्ध करवाई जाएगी. 


ये भी पढ़ें Nuh के मंदिरों में विधि-विधान से की गई गोवर्धन और अन्नकूट पूजा, लगा 56 भोग


किसान हरचरण सिंह ने बताया कि बीजाई का सीजन चल रहा है और किसानों को सबसे ज्यादा जरूरत इस समय खाद की है, लेकिन खाद किसानों को उपलब्ध नहीं हो रही बल्कि उसका स्टॉक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परेशान हो कर किसानों ने आज रोड जाम किया है.


मौके पर पहुंचे कृषि उपनिदेशक सुखदेव कंबोज ने बताया कि किसानों को बताया गया है कि सोमवार को खाद का रैक लगेगा और सभी केंद्रो पर खाद उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानो की एक लिस्ट बना कर उन्हें खाद दी जाएगी. वहीं सुखदेव कम्बोज ने किसानो को डीएपी के साथ साथ एनपीए भी उपयोग करने की सलाह दी. वहीं खाद की कालाबाजारी के बारे में उन्होंने कहा कि इस विषय में विभाग द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड बनाई गई है और इस प्रकार की कोई सुचना मिलती है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी. 


Input: Vijay Kumar