नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी है. सुरजेवाला के मुताबिक सोनिया गांधी को हल्का बुखार है. इसी के साथ सोनिया गांधी में कोरोना के हल्के-फुल्के लक्षण पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से खुद को आइसोलेट कर लिया है. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना ही नहीं सोनिया गांधी के साथ पार्टी के कई नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सुरजेवाला के मुताबिक ये वो नेता और कार्यकर्ता हैं, जिनसे सोनिया गांधी ने बीते दिनों मुलाकात की थी. बता दें कि कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल पहले से ही कोविड पॉजिटिव हैं.


अमित शाह ने 13 साल बाद परिवार के साथ देखी फिल्म, उनके इस अंदाज पर लगे ठहाके


सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी ने फिलहाल खुद को आइसोलेट कर लिया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रही हैं. सुरजेवाला ने उम्मीद जताई कि 8 जून से पहले वह ठीक हो जाएंगी. बता दें कि 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया है. यह पूछताछ नेशनल हेराल्ड से जुड़े केस में होनी है. सोनिया गांधी के दो-तीन दिन में ठीक होने की उम्मीद है. लेकिन, सूत्रों के मुताबिक सोनिया के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उनके वकील वर्चुअल पेशी की मांग कर सकते हैं.


WATCH LIVE TV