गोलगप्पे के लिए 2 युवकों ने की 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोनीपत में दो युवकों ने गोलगप्पे खाने के लिए एक 65 वर्ष के बुजुर्ग की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर डाली. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
सोनीपतः एनसीआर सोनीपत में हत्या की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अपराधी छोटे-छोटे विवादों पर भी पलक झपकते ही हत्याएं कर रहे हैं. मामल नेशनल हाईवे-44 के पास थाना बहालगढ़ क्षेत्र का है. जहां 3 मार्च को गोलगप्पे खाने के विवाद के चलते दो युवकों अजय और आशू ने एक महिंद्र आयु 65 वर्ष बुजुर्ग की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर डाली.
अब सीआईए 2 पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भी अदालत में पेश कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी बडोली गांव के रहने वाले हैं और मरने वाला भी बडोली गांव का ही बुजुर्ग बताया जा रहा है. DCP मयंक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो पुलिस उसे गिरफ्तार कर ही लेती है.
(इनपुटः राजेश खत्री)